ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करना जरूरी- घनश्याम सिंह, विधायक

ग्राम महेबा में दंगल प्रतियोगिता का सेंवढ़ा विधायक ने किया शुभारंभ

आशुतोष मिश्रा/दतिया – दतिया। युवाओं का आकर्षण आधुनिक खेलों की ओर अधिक है। ऐसे में ग्रामीण खेलों को बचाए रखने के लिए कुश्ती, कबड्डी, बैलगाड़ी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना उन्हें प्रोत्साहित करना भी जरूरी है। यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने ग्राम महेवा में अनोई सरकार मंदिर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में उपस्थित जन समुदाय को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर व्यक्त किए।

उन्होंने प्रतियोगिता का फीता काटकर कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद अच्छा रचनात्मक कार्य हैं, इससे युवाओं में अनुशासन की भावना, कुछ करने की भावना पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहे यह मेरा प्रयास रहेगा और में खेलकूद प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करूंगा। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने आए पहलवानों से परिचय प्राप्त किया तथा आयोजन समिति की सराहना की एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।