राजेश राठौर, इंदौर
खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क ( IT Park ) में तीसरे नंबर की बिल्डिंग मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची 19 मंजिल की बनेगी। 500 करोड़ की इस बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है जो दिसंबर 2025 में पूरा हो जाएगा। छत्तीसगढ़ की डीबी कंपनी आईटी पार्क तीसरा बना रही है। अभी ग्राउंड लेबल का काम पूरा हो गया है। यह बिल्डिंग रेडीमेट मटेरियल से बन रही है जिसका काम 24 घंटे चल रहा है।
IT Park में अब नहीं बनेगी होटल
इस आईटी पार्क में पहले होटल भी बनने वाली थी, लेकिन अब वह नहीं बनेगी। 19 में से 3 मंजिल पर प्रीमियम ऑफिस होंगे, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों को दिए जाएंगे, जो आईटी के अलावा अपना प्रशासकीय आफिस भी चला सकेंगे। अभी बिल्डिंग बन रही है जिसमें ऑफिस लीज या रेंट पर लेने के लिए 30 से ज्यादा कंपनियां आ चुकी हैं। आईटी पार्क 4 रेडीमेट काम्पलेक्स के पास बन रहा है। जो दिसंबर 2025 तक पूरा बन जाएगा, यह 6 मंजिल बिल्डिंग बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
इकॉनामिक कॉरीडोर की आपत्तियों पर कल या परसों सुनवाई
इंदौर के पास पीथमपुर में धन्नड़, सोनवाय, भंैसलाय सहित 17 गांवों की लगभग 1250 हेक्टेयर जमीन पर कॉरीडोर बनना है। सड़क के दोनों तरफ 3-३ सौ मीटर पर मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलमेंट कार्पोरेशन प्लाट विकसित करके किसानों को देगा। लगभग 800 आपत्तियों किसानों ने ली है। जिसकी सुनवाई कल और परसों होगी। कार्पोरेशन के आईटी पार्क स्थित दफ्तर में पहले भी एक बार सुनवाई हो चुकी है। इसके बाद 8 दिन में इन आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा, उसके बाद किसान यदि संतुष्ट नहीं होते हैं तो सरकार को महीने भर के भीतर आपत्ति लगा सकते हैं, उसके बाद फाइनल ड्राफ्ट बनेगा। दिसंबर तक यहां पर जमीन विकसित करने का काम शुरू किया जाएगा।
टेक्सटाइल हब बनेगा मध्यप्रदेश
इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश में सैकड़ों एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल हब बनाने के लिए मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलमेंट कार्पोरेशन तेजी से काम कर रहा है। डिपार्टमेंट की इंदौर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सपना जैन तमिलनाडु के तिरुपुर अपनी टीम लेकर जा रही हैं। तिरुपुर का टेक्सटाइल हब हिंदुस्तान में नंबर 1 पर है। भीलवाड़ा, लुधियाना का टेक्सटाइल हब देखने के लिए अफसरों की दूसरी टीम जाएगी। प्रधानमंत्री मित्रा पार्क योजना के तहत यह हब विकसित किए जाएंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में पहला टेक्सटाइल कान्वक्लेव जुलाई में करने के लिए कहा है जिसमें देशभर के व्यापारी शामिल होंगे।