रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के दौरे पर भुज पहुंचे और पाकिस्तान को ऐसा संदेश दिया जिसे इतिहास याद रखेगा। भुज एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के जांबाजों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि
“ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ… यह तो सिर्फ ट्रेलर था। अगर जरूरत पड़ी, तो दुश्मनों को पूरी फिल्म भी दिखाएंगे!”
नाश्ते के टाइम में फोड़ दिए 9 आतंकी ठिकाने
गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में महज 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर एयरफोर्स पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि
“जितनी देर में नाश्ता-पानी होता है, उतनी देर में हमारे जवानों ने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया।”
कश्मीर से भुज तक एक ही संदेश
एक दिन पहले राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बादामी बाग छावनी में भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की थी और स्पष्ट किया था कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय धरती पर कोई भी आतंकी हमला युद्ध के रूप में देखा जाएगा।”
भुज की ऐतिहासिक विरासत को किया याद
भुज एयरबेस पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने 1971 के युद्ध की याद दिलाई, जब इस स्टेशन ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई थी। खास बात यह रही कि उस दौर में भुज की बहादुर महिलाओं ने क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी को अपने हाथों से फिर से तैयार किया था।
रात में दिन का उजाला दिखाया
रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति पर भी पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अब भारत अपने ही बनाए हथियारों से दुश्मनों को जवाब दे रहा है। ब्रह्मोस की ताकत को पाकिस्तान खुद स्वीकार चुका है। इस मिसाइल ने रात के अंधेरे में भी उन्हें दिन का उजाला दिखा दिया।” भुज एयरबेस के बाद राजनाथ सिंह ने स्मृतिवन मेमोरियल का भी रुख किया, जो 2001 के विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वालों की याद में बनाया गया है।