भोपाल: मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। पत्रकारों ने पूछा कि चुनाव जीतने के बाद आपने दिल्ली न जाने की बात क्यों कही थी? जवाब में शिवराज ने कहा, एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की अब मैं एक विधायक बनकर सेवा करूंगा। शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अभी तक जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं, वह सभी जारी रहेंगी। इसके साथ ही हमने अपने वचन पत्र में जो भी वादे किए, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मनोनीत सीएम मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि मैं उनकी सहायता के लिए हमेशा ही तैयार रहूंगा।
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहुत संतुष्ट हूं। 2005 में मैं सीएम बना था, वह सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी। अब भी मैं संतुष्ट हूं, क्योंकि वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं के साथ ‘लाडली बहना’ का भी योगदान है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी सरकार अधूरे कामों को पूरा करेगी और प्रगति के मामले में मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा। मैं सदैव मोहन यादव को सहयोग करता रहूंगा। आज मेरे मन में संतोष का भाव है।
Also Read – MP New CM: मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज, कल 12 बजे लेंगे शपथ, शामिल होंगे मोदी-शाह
इसके अलावा उन्होंने कहा 2018 में भी वोट बीजेपी को ज्यादा मिले, लेकिन सीटों के गणित में हम पिछड़ गए थे। लेकिन बाद में फिर हमने सरकार बनाई। आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मुझे इस बात संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनी है। शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरा मन ख़ुशी और संतोष से भरा हुआ है। आज मैं यहां से विदा ले रहा हूं लेकिन मुझे संतोष है कि हमने तमाम बातों को दरकिनार करते हुए जबरदस्त वापसी है।
आगे उन्होंने कहा 2023 के इन चुनावों में जनता ने हमें इतना प्यार दिया कि हमें ऐतिहासिक वोट मिले। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार को जनता ने विदा किया तब हमारा यह प्रदेश बीमारू, बदहाल और गरीब था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैंने और मेरे साथियों ने और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की तस्वीर ही बदलकर रख दी। आज जब मैं मुख्यमंत्री कार्यालय से विदाई ले रहा हूं तो अच्छा लगता है कि हम प्रदेश और जनता के लिए काफी कुछ कर पाए।