Uttar Pradesh News : हिंदी सिनेमा के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मी पारियों से ज्यादा निजी और सार्वजनिक जीवन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से उनके कुछ वीडियो सामने आए है।
इन वीडियो में गोविंदा एक स्थानीय स्कूल के वार्षिक उत्सव में मंच पर थिरकते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर उनके प्रशंसकों ने उनके इस अंदाज की सराहना की है, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे उनके करियर का ‘डाउनफॉल’ बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
प्रतापगढ़ के स्कूल में ‘यूपी वाला ठुमका’
प्रतापगढ़ में आयोजित एक स्कूल के वार्षिक समारोह में गोविंदा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। अभिनेता ने न केवल वहां मौजूद बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि अपने सुपरहिट गाने ‘यूपी वाला ठुमका लगाओ’ पर जमकर डांस भी किया।

मंच पर गोविंदा की वही पुरानी ऊर्जा देखने को मिली, जिसके लिए वह 90 के दशक में मशहूर थे। उन्होंने डांस के साथ-साथ कुछ गाने भी गाए और वहां मौजूद भीड़ से सीधा संवाद किया।
सोशल मीडिया पर बहस और ट्रोलिंग
जैसे ही गोविंदा के परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, इंटरनेट यूजर्स दो धड़ों में बंट गए। कुछ यूजर्स ने अभिनेता की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाए। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि कभी बड़े पर्दे पर राज करने वाले अभिनेता को आज छोटे कार्यक्रमों में नाचना पड़ रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे वक्त का पहिया बताया और उनके आर्थिक हालात पर भी तंज कसे।

हालाकि, गोविंदा के चाहने वालों ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। प्रशंसकों का कहना है कि गोविंदा एक जमीन से जुड़े इंसान हैं और किसी भी मंच पर कला का प्रदर्शन करना छोटा काम नहीं होता। समर्थकों के अनुसार, बच्चों के बीच खुशियां बांटना अभिनेता के ‘डाउन टू अर्थ’ होने का प्रमाण है।
साजिश और निजी जीवन पर गोविंदा का पक्ष
पिछले कुछ समय से गोविंदा अपनी निजी जिंदगी और पत्नी सुनीता के बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान गोविंदा ने अपने खिलाफ हो रही साजिशों पर खुलकर बात की। उन्होंने संकेत दिया कि उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित करने के लिए कुछ लोग जानबूझकर नकारात्मकता फैला रहे हैं।
“दौलत और शोहरत किसी को नहीं बख्शती। ऐसी साजिशें हर किसी के साथ नहीं होतीं। मैंने इंडस्ट्री के एक बड़े एक्टर के साथ ऐसा होते देखा है और अब मेरे साथ हो रहा है। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि मुझे और मेरे बच्चों को इससे बचाए।” — गोविंदा