जबलपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर रानी दुर्गावती रखा, CM मोहन यादव ने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल 24 जून सोमवार को बडी घोषणा की है। सीएम ने जबलपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि यहां के एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर के एयरपोर्ट का नाम गोंडवाना की प्रसिद्ध रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। मोहन यादव ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने रानी दुर्गावती के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डुमना एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है हवाई अड्डा

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव जारी होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर के मदन महल में एक फ्लाईओवर का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर होगा।