अहमदाबाद में निकली जगन्नाथ रथयात्रा CM पटेल ने यात्रा को ओडिशा की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताया

देशभर में जगन्नाथ रथयात्रा 2025 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकली जा रही है। यह पर्व धार्मिक महत्व तो रखता है, साथ ही भारतीय परंपरा और एकता का भी प्रतीक है। यु तो देश के कई कोनो में भगवान जगनाथ की यात्रा निकली जाती है। लेकिन आज हम बात करेंगे अहमदाबाद में निकल रही रथयात्रा के बारे में ।
गुजरात के अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जा रही है। प्रातःकाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्री जगन्नाथ मंदिर की मंगल आरती में भाग लिया। इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रथ खींचने की परंपरा निभाई। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए रथयात्रा को ओडिशा की संस्कृति और पहचान का अभिन्न हिस्सा बताया। यात्रा के दौरान पूरा शहर में “जय जगन्नाथ” के जयकारों से गूंज उठा। बता दे की जगन्नाथ रथयात्रा सुबह 7 बजे मंदिर से निकाल गई थी ,ये यात्रा रात को 8 बजे वापस मंदिर पहुंचेगी।

रथयात्रा: आस्था और परंपरा का उत्सव

जगन्नाथ रथयात्रा केवल परंपरा ही नहीं , बल्कि ये भारत की सांस्कृतिक विविधता और श्रद्धा को भी दर्शाता है। यह उत्सव हमें समाज को जोड़ने का काम करता है। फिर चाहे वह पुरी की ऐतिहासिक यात्रा हो या अहमदाबाद की भव्य यात्रा, हर स्थान पर यह उत्सव लोक-आस्था का प्रतीक है।

प्रशासनिक तैयारी ,सुरक्षा व्यवस्था

अहमदाबाद से लेकर पुरी तक प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये है। सम्वेदनशील इलाको में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है , ट्रैफिक नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा और भीड़ प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है , जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।