नंदलालपुरा किन्नर विवाद में नया मोड़ आ गया है। संघ से जुड़ी किन्नर जगतगुरु हिमांगी सखी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, वकीलों की एक टीम अब लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के खिलाफ कोर्ट में कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इससे अब यह बात तो लगभग तय हो रही है कि अब किन्नर गूट के विवाद भी कोर्ट का दरवाजे तक जाएंगे। अपनी अलग-अलग परंपरा और जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध् किन्नरो के विवाद अब सड़कों के बाद कोर्ट तक पहुंचने वाले है।
सामूहिक रूप से पिया था फिनाइल
इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब नंदलालपुरा के 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने किन्नर समुदाय की प्रमुख सपना गुरु, राजा हाशमी, अक्षय कुमायु और पंकज जैन के खिलाफ धमकाने और वसूली करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की। सपना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि राजा, अक्षय और पंकज पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
हिमांगी सखी ने लगाए आरोप
हिमांगी सखी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी इस पूरे विवाद का “मजा ले रही हैं” और स्थिति को और बिगाड़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिपाठी ने किन्नर समुदाय को बदनाम करने के लिए वकील के जरिए 5 लाख रुपए हिमांगी को दिलवाए, ताकि वह विवादित बयान दे सके। दरअसल, हिमांगी सखी ने कहा था- इंदौर के प्रकरण में गद्दी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। एक सनातनी किन्नर को जेल भेज दिया गया। एसआईटी का गठन कर यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि इन्हें भारत में कौन सपोर्ट कर रहा है। इन्होंने भारत में किन्नर समाज का नाम खराब किया है।
सभी किन्नरों की मेडिकल और दस्तावेजों की जांच की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसकी जांच की मांग करूंगी। साथ ही, हिमांगी ने यह भी मांग की है कि ‘जेहादी किन्नरों’ के मुद्दे पर प्रशासन जांच करे।
महामंडलेश्वर का पलटवार
महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हिमांगी सखी, सपना गुरु और वकील सचिन सोनकर के साथ मिलकर इस साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि हिमांगी को 5 लाख रुपए देकर बयान दिलवाया गया है। लक्ष्मी नारायण ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत मौजूद हैं।
वकीलों की टीम ने किया पलटवार
वकील सचिन सोनकर ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के बयानों को झूठा और मानहानि वाला बताया है। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी अगर यह साबित कर दें कि उनके अकाउंट से सपना दीदी और हिमांगी के खाते में 5 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं, तो वे खुद 50 लाख रुपए देने को तैयार हैं।
कोर्ट करेगा कार्रवाई?
सोनकर ने बताया कि इस मामले में उनकी लीगल टीम, जिसमें हाईकोर्ट एडवोकेट अनिल नायडू, मनीष गडकर और संजय शर्मा शामिल हैं, अब कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई करेगी। साथ ही शासन-प्रशासन को भी पूरे तथ्य पेश किए जाएंगे।
इंदौर की किन्नर गद्दी पर भी सवाल
वकीलों का आरोप है कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी “इंदौर की किन्नर गद्दी” को लेकर झूठे दावे कर रहीं हैं और इससे व्यक्तिगत लाभ उठा रही हैं।