छतरपुर जिले में इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट का जगह जगह आयोजन किया जा रहा है। वही चंदला तहसील में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह तहसील का अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जा रहा है।
छतरपुर के बछौन गांव के खेल मैदान में जय माँ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन लखन अवस्थी नेता ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए लखन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
वही पहले दिन अजयगढ़ और चंदला कि टीम के बीच महा मुकाबला हुआ। जिसमें अजयगढ़ कि टीम ने चंदला टीम को आल आउट जीत हासिल की। टूर्नामेंट के आयोजन पवन द्विवेदी, अभिषेक रुपौलिहा, प्रवीण सोनी, शिवरक्षक, नमन द्विवेदी, शिवम, प्रीतू दीक्षित सहित ग्राम के युवाओं द्वारा किया गया है। इसमें विजेता और उपविजेता टीम के लिए आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा।