नारायण राणे : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री भारत गोगावाले ने एक सभा में कहा कि भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे वहां तक आसान रास्ते से नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राणे पर कई आपराधिक मामले दर्ज हुए, वे जेल गए और कुछ झगड़ों और हिंसा की घटनाओं में शामिल रहे। इस पर नारायण राणे के बेटे और भाजपा मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उनके पिता का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही भारत गोगावाले से मिलकर बात करेंगे और उन्हें सही जानकारी देकर उनकी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
राणे पर दर्ज थे कई मामले— मंत्री के बयान पर विवाद
शनिवार को सिंधुदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री भारत गोगावाले ने कहा कि आज हम निलेश राणे की ताकत पर भरोसा करते हैं, लेकिन अगर शिवसैनिक जोश नहीं दिखाते तो वे असली शिवसैनिक नहीं कहलाते। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी बड़ा नेता, चाहे वह नारायण राणे हों या कोई और, आसानी से उस मुकाम तक नहीं पहुंचा। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए, वे जेल भी गए और लड़ाई-झगड़े तक में शामिल रहे। इन सबके बाद ही वे राजनीति में मजबूत होकर सामने आए।
पिता पर टिप्पणी पर भड़के नितेश राणे, बोले- समझ बढ़ाने को करूंगा बात
नारायण राणे अभी रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे पहले मालवन और कुदल विधानसभा सीटों से विधायक रह चुके हैं। साल 1991 में उन पर श्रीधर नाइक नाम के व्यक्ति की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया। गोगावाले के बयान पर नारायण राणे के बेटे और मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उन्होंने गोगावाले का बयान नहीं सुना है, लेकिन वे उन्हें बताना चाहते हैं कि उनके पिता राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनके खिलाफ कोई हत्या का केस नहीं है।