गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंदे जायसवाल, बस 97 रन की जरूरत

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2 जुलाई से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उतरेंगे। मुंबई के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में 20 जून से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए 159 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब वह दूसरे टेस्ट में भी अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

इस टेस्ट मैच में जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। 20 टेस्ट मैचों में अब तक 1903 रन बना चुके जायसवाल को अगर इस मैच में 97 या उससे अधिक रन बनाने में सफलता मिलती है, तो वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

सुनील गावस्कर, जो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे, ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अपने 23वें टेस्ट में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था। इस सूची में गौतम गंभीर 24 टेस्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (मैचों के आधार पर):

  1. सुनील गावस्कर – 23
  2. गौतम गंभीर – 24
  3. राहुल द्रविड़ – 25
  4. वीरेंद्र सहवाग – 25
  5. विजय हजारे – 26
  6. चेतेश्वर पुजारा – 26
  7. सौरव गांगुली – 27
  8. शिखर धवन – 28
  9. एमएके पटौदी – 28
  10. अजिंक्य रहाणे – 29