Jaivardhan Singh का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर हमला, बोले- कमलनाथ को घेर नहीं पाए

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ( Jaivardhan Singh  ) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर पलटवार किया है। वीडी शर्मा के द्वारा कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि वीडी शर्मा को मैं कहना चाहता हूं कि कमलनाथ जी का जो कार्यकाल रहा था उन 15 महीने में उन्होंने निस्वार्थ काम जनता के लिए किया था। उनका एक ही प्रयास था की मध्य प्रदेश में किसानों को लाभ मिले, फसल का सही दाम मिले, उनका कर्ज माफ हो, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। वीडी शर्मा जानते हैं कि उनकी सरकार देश-प्रदेश में है तो कौन रोक रहा है कार्रवाई करने से और यह बात हम कहीं ना कहीं जानते हैं कि कमलनाथ के खिलाफ कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर उनको वह घेर सकें। उन्होंने बहुत प्रयास किया है अलग-अलग षड्यंत्र करके प्रयास किया है लेकिन कमलनाथ को अभी तक वह घेर नहीं पाए हैं। भाजपा को साफ दिख रहा है की छिंदवाड़ा से एक बार फिर कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत मिलेगी इसलिए घबराए हुए हैं और फिजूल के बयान दे रहे हैं।

Jaivardhan Singh ने कहा ग्वालियर की खबर जल्द मिलेगी

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ( Jaivardhan Singh ) ने ग्वालियर मुरैना संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नाम होल्ड होने के सवाल पर कहा कि बहुत जल्दी आपको खबर मिलेगी। ग्वालियर और मुरैना लोकसभा से जो प्रत्याशी हमारे कांग्रेस पार्टी के हैं उनका नाम आजकल में घोषित हो जाना चाहिए। मुझे लगता है सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है जितना जल्दी टिकट घोषित होगा उतना हमें लाभ मिलेगा क्योंकि इस बार मैंने जो स्वयं माहौल देखा है मुरैना और ग्वालियर में संभावना है कि दो सीटों पर हम बहुत सालों बाद जीत सकते हैं। दिग्विजय सिंह के 400 नामांकन भरे जाने वाले बयान पर जयवर्धन सिंह बोले, मैंने पहले भी कहा है मैं स्वयं लगातार तीन बार जीत कर आया हूं। ईवीएम के माध्यम से लेकिन कहीं ना कहीं जब मशीन की बात आती है तो जब आज के जमाने में आईफोन जैसे चीज हैक हो रही है तो ईवीएम क्या है। कहीं ना कहीं सभी की यही भावना है नेता हो चाहे आमजन हो, आम मतदाता हो सब चाहते हैं कि मतदान वैलेट पेपर से किया जाए यह हमारी मांग हमेशा रहेगी। कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार पार्टी छोडऩे के सवाल पर कहा की यह बात सही है कि इस बार जो परिणाम आए थे विधानसभा चुनाव में उसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन जो भी लोग कांग्रेस छोडक़र भारतीय जनता पार्टी में जा रहे हैं उनको यह विचार करना चाहिए। जब यह घटनाक्रम 2020 में किसकी शुरुआत हुई थी जब ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं गए थे और उनके साथ कई विधायक गए थे और उनके अधिकतर विधायक अभी कहां पर हैं आज इमरती देवी मुन्नालाल गोयल क्या वह विधायक या मंत्री हैं आज ऐसे कई मंत्री हैं जो आज बिना पद के हैं जो लोगों को कांग्रेस ने विधायक बनाया था उनका कोई भी सम्मान आज भाजपा में नहीं बचा है। अब भाजपा के लोग स्वयं कह रहे हैं की कचरा आ रहा है हमारी पार्टी में तो फिर कोई क्यों जाएगा कांग्रेस छोडक़े और कई लोग जो कांग्रेस छोडक़र गए हैं उनको भी आज एहसास हो रहा है कि भाजपा में ना उनका सम्मान है और ना ही उनकी इज्जत है। दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली पर कहां की सबका उद्देश्य एक ही है की इंडिया को जितना चाहिए और इंडिया जब जीत पाएगा हमारे किसानों को सही सम्मान मिलेगा पुन: नए रोजगार के अवसर दिए जाएंगे और जो भाजपा की महंगाई की मार जो आज पड़ रही है आम जनता पर वह खत्म तभी हो पाएगी जब पुन: एक बार मौका इंडिया गठबंधन को मिल पाएगा।