सूर्खियों मे आए जमाल चाचा, बोले – ‘हम दो हमारे गिन लो’! कितने बच्चे हैं आपके? जवाब सुनते ही यूट्यूबर की बोलती हुई बंद

Trending Reel : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक जमाल चाचा का वीडियों बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इनके लिए मीम्स बन रहे है। इनके जवाब सुनकर लोग हंसी के मारे लोटपोट हो रहे है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक यूट्यूबर लड़की एक अंकल से बड़ी मासूमियत से सवाल करती है – “चाचा आपके कितने बच्चे है”? और चाचा ने बिना पलक झपकाए ऐसा जवाब दिया कि यूट्यूबर लड़की का कैमरा हिल गया और वह चुप होकर, हंसी के मारे लोट पोट हो गई।

आपको बता दें कि इन अंकल का नाम जमाल चाचा है, जिन्होंने अपने बिंदास अंदाज और हाजिर जवाबी में लड़की के सवाल चाचा आपके कितने बच्चे है का जवाब देते हुए कहा – “मैं गिनती नहीं करता।” इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। कुछ यूजर्स कमेंट्स में लिख रहे है – “हम दो हमारे गिनलो।“

वहीं यूजर्स लिख रहे है, सच्चा सिग्मा ऐसे ही जवाब देता है, तो कुछ कमेंट्स कर रहे है – “गिनती बंद, जिंदगी स्टार्ट! ये तो बिल्कुल वैसे ही गया, हम दो हमारे गिन लो”, तो कुछ लिख रहे है – “चाचा ऑन टॉप।“