Jammu and Kashmir : पहले फेज में 58.85 प्रतिशत वोटिंग

स्वतंत्र समय, श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई। इस दौरान मतदान का प्रतिशत 58.85 रहा। चुनाव आयोग के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23 प्रतिशत और पुलवामा में सबसे कम 46.03 प्रतिशत वोटिंग हुई। दूसरे नंबर पर डोडा 69.33प्रतिशत , तीसरे नंबर पर रामबन 67.71फीसदी मतदान रहा।

Jammu and Kashmir में 35 हजार विस्थापितों ने भी की वोटिंग

जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) की बिजबेहरा विधानसभा सीट से पीडीपी की प्रत्याशी इल्तिजा मुफ्ती ने वोट डाला, वे पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। किश्तवाड़ से भाजपा की कैंडिडेट शगुन परिहार ने भी वोट डाला। शगुन ने आरोप लगाया था कि किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में बिना पहचान पत्र के वोट डलवाए गए। इसके बाद माहौल गर्म हो गया, जिसके चलते कुछ देर वोटिंग रुकी रही। पहले फेज की वोटिंग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले।