Jammu and Kashmir में ऑपरेशन अकाल के तीसरे दिन 2 आतंकवादी मारे गए, एक सैनिक घायल

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे ऑपरेशन अकाल के तीसरे दिन रविवार को दो और आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जबकि एक जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गया। यह इस वर्ष का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान माना जा रहा है।

अब तक इस ऑपरेशन में कुल पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं। शनिवार को तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। मुठभेड़ अभी भी जारी है और कुलगाम जिले के दक्षिणी इलाके में स्थित अकाल के जंगलों में रुक-रुक कर गोलियों की आवाज और धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है।

यह ऑपरेशन शुक्रवार को शुरू हुआ था, जब खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने अकाल के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान, जंगल में छिपे आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

शुक्रवार रात को फायरिंग के बाद ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका गया था, लेकिन शनिवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। रविवार को दो और आतंकवादी मारे गए और इस कार्रवाई में एक जवान घायल भी हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों का संबंध द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से था, जो कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक फ्रंट है। यही संगठन पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी ले चुका है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।

इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक निगरानी उपकरणों और विशेष बलों की मदद ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस अभियान को अंजाम दे रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) और 15 कॉर्प्स के कमांडर स्वयं इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

जंगलों में अब भी कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन में और बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।