National Conference की दूसरी सूची में 32 के नाम, कांग्रेस से 9 की सूची जारी

स्वतंत्र समय, श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National Conference ) ने मंगलवार को दूसरी सूची जारी की। इसमें 32 नाम हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से और तनवीर सादिक जदीबल सीट से चुनाव लड़ेंगे।

National Conference के 50 उम्मीदवारों का ऐलान

नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National Conference ) ने 26 अगस्त को 18 उम्मीदवार घोषित किए थे। पार्टी अब तक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जबकि एक नाम का ऐलान होना अभी बाकी है। राज्य में एनसी और कांग्रेस का गठबंधन है। 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें सीपीआई (एम) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। उधर, कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 7 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है। इनमें त्राल से सुरिन्द्रर सिंह चन्ना, देवसर से अमानुल्लाह मंटो, डुरु से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ. प्रदीप कुमार भगत तथा बनिहाल से विकार रसूलवानी को प्रत्याशी बनाया है।