चेहरे की रंगत लौटाएगा जामुन से बना ये जादुई फेस पैक, स्किन होगी ग्लोइंग; टैनिंग और पिंपल्स होंगे गायब

Instant Glowing Face Pack: जब भी मौसम बदलता है, तो इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर दिखाई देता है। चेहरे का ग्लो धीरे-धीरे कम होने लगता है और स्किन डल और थकी हुई नजर आती है। ऐसे में लोग महंगे प्रोडक्ट्स या इंस्टेंट रेमेडीज़ का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो हर बार काम नहीं करते। लेकिन अब ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम की सलाह से आप घर पर ही बना सकते हैं एक नेचुरल और असरदार फेस पैक, जिसे जामुन से तैयार किया जाता है।

जामुन फेस पैक के फायदे
जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल एसिड स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। यह फेस पैक त्वचा से गहराई में जमी धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर चेहरा साफ और फ्रेश बना देता है। यह स्किन को टाइट करता है, जिससे झुर्रियां और ढीलापन कम होता है। अगर आपकी त्वचा पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स या डलनेस की समस्या है, तो यह फेस पैक आपके लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है। साथ ही, यह स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस भी देता है।

कैसे बनाएं जामुन फेस पैक?
सबसे पहले 7–8 जामुन को धोकर साफ करें और उनका गूदा (पल्प) निकाल लें। अब इसे अच्छे से मैश करें ताकि यह पेस्ट जैसा बन जाए। इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और जरूरत के अनुसार थोड़ा सा पानी डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।

कैसे लगाएं फेस पैक?
तैयार पेस्ट को एक कटोरी में निकालें और ब्रश या उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। इसे करीब 15–20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद हल्के हाथों से रब करते हुए पानी से चेहरा धो लें। आखिर में मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

यह फेस पैक आपकी स्किन से टैनिंग हटाकर उसे फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है। हालांकि, किसी भी नए उपाय को अपनाने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।