जापानी लड़कियों के जैसे ग्लास स्किन के लिए फॉलो करें ये Skin Care Routine, चेहरा देखते ही हर पूछेगा खूबसूरती का राज!

Japanese Beauty Secret: क्या आप भी जापानी महिलाओं की जैसी ग्लोइंग और एजलेस स्किन चाहती हैं? उनकी खूबसूरती किसी जादू से कम नहीं लगती, लेकिन इसके पीछे छिपा है उनका सदियों पुराना स्किनकेयर रूटीन। बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी वे अपनी त्वचा को हेल्दी, सॉफ्ट और यंग बनाए रखती हैं। जानिए वो 7 आसान स्टेप्स, जो आप भी आज से फॉलो कर सकती हैं:

डबल क्लींजिंग
सबसे पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप, गंदगी और सनस्क्रीन हटाएं। फिर वॉटर-बेस्ड फेसवॉश से चेहरा धोकर पोर्स को गहराई से साफ करें।

एक्सफोलिएशन और टोनिंग
हफ्ते में 1-2 बार हल्के स्क्रब या एंजाइम-बेस्ड एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा फ्रेश और चमकदार दिखेगी।
इसके बाद टोनर लगाएं. ये त्वचा को हाइड्रेट करता है और बाकी प्रोडक्ट्स के असर को बढ़ाता है।

एसेंस और सीरम
एसेंस एक हल्का लिक्विड होता है जो स्किन को गहराई से मॉइस्चर देता है। स्किन सेल्स को रिपेयर कर ग्लो बढ़ाता है। फिर पिगमेंटेशन, एजिंग या दाग-धब्बों के लिए सीरम जरूर लगाएं।

मॉइस्चराइजर- सनस्क्रीन
त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए हर दिन मॉइस्चराइजर लगाएं। एसपीएफ 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाना ना भूलें, चाहे धूप हो या बादल।