Jasprit Bumrah फिट हैं, जल्द ही कार्यभार संभालेंगे, ओवल टेस्ट में उपलब्धता पर भारतीय कोच

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ पर है। 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय खेमे से एक अहम अपडेट सामने आया है — तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिट घोषित किए गए हैं। हालांकि, उनकी अंतिम प्लेइंग इलेवन में वापसी को लेकर फैसला उनके वर्कलोड मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

फिट हैं Jasprit Bumrah, लेकिन अभी नहीं हुआ चयन पर फैसला

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि बुमराह इस समय पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, “बुमराह की उपलब्धता को लेकर अभी कोई अंतिम चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने पिछले मैच में केवल एक पारी में गेंदबाज़ी की थी। इसलिए उनके कार्यभार को देखते हुए मुख्य कोच, कप्तान और फिजियो मिलकर निर्णय लेंगे।”

गौरतलब है कि बुमराह के लिए पहले से तय एक वर्कलोड मैनेजमेंट योजना के तहत उन्हें पांच में से केवल तीन टेस्ट खेलने थे। अब तक चार मैच हो चुके हैं और टीम सीरीज़ में 1-2 से पीछे है। ऐसे में यह देखा जा रहा है कि क्या बुमराह को ओवल टेस्ट में वापस लाया जाए ताकि भारत सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर सके।

Jasprit Bumrah का अब तक का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज़ में भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। उनका औसत 26.00 और इकोनॉमी रेट 3.04 रहा है।

हालांकि, पिछले टेस्ट में उनकी धार में थोड़ी कमी देखी गई। ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में उन्होंने 28 ओवर फेंके, लेकिन केवल एक विकेट ही हासिल कर सके। उनकी गति भी 140 किमी/घंटा के नीचे देखी गई, जो आमतौर पर उनके लिए असामान्य है।

टीम मैनेजमेंट की रणनीति: जोखिम या सावधानी?

टीम के सभी तेज गेंदबाज़ इस समय फिट हैं और कोच गौतम गंभीर के अनुसार, “उत्साह से भरे हुए हैं।” उपकप्तान शुभमन गिल ने भी बुमराह की संभावित वापसी को “टीम के लिए बड़ा बूस्ट” बताया है।

हालांकि, यह भी ध्यान में रखना होगा कि भारत के सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का व्यस्त कार्यक्रम है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ भी शामिल है। ऐसे में बुमराह की फिटनेस को लेकर सावधानी बरतना टीम के दीर्घकालिक हित में हो सकता है।