जया बच्चन ने खोला अमिताभ बच्चन का राज, बताया- क्यों सार्वजनिक तौर पर राय नहीं रखते बिग बी

Mumbai News : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, जबकि उनके पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सार्वजनिक तौर पर अपनी राय जाहिर करने से बचते हैं। अब जया बच्चन ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है।

मुंबई में आयोजित ‘वी द वीमेन’ इवेंट में जया ने अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है और शायद यही वजह है कि उनकी शादी इतने लंबे समय तक चली।

‘उनकी पर्सनैलिटी मुझसे बहुत अलग है’

जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे उनकी जो एक चीज बहुत पसंद है, वह है उनका डिसिप्लिन। मुझे अनुशासन बहुत पसंद है। मैं बहुत सख्त मां हूं।”

दोनों के व्यक्तित्व के अंतर पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा:

“वो बोलते नहीं हैं। जैसे मैं अपनी राय रखती हूं, वैसे वो अपनी राय नहीं रखते हैं। वो अपनी राय अपने तक ही रखते हैं, लेकिन जो वो चाहते हैं उसे सही समय पर और सही तरीके से पहुंचाना उन्हें अच्छे से आता है, जो मुझे नहीं आता है। ये अंतर है।” — जया बच्चन

जया ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वो बहुत अलग पर्सनैलिटी हैं, शायद इसीलिए मैंने उनसे शादी की। आप सोच सकते हैं कि अगर मैंने अपने जैसे किसी से शादी की होती? वो वृंदावन में होता और मैं कहीं और होती।”

पांच दशकों का साथ और फिल्मी सफर

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून, 1973 को हुई थी। इस साल जून में दोनों ने अपनी शादी की 52वीं सालगिरह मनाई। पांच दशकों से भी ज्यादा समय से यह जोड़ी एक साथ है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’ और ‘सिलसिला’ जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं।

यह कपल दो बच्चों, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के माता-पिता हैं। श्वेता की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है और उनके दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। अगस्त्य ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, अभिषेक बच्चन की शादी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से हुई है और उनकी एक बेटी आराध्या है।