हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचनाएं हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक फैन जयाजी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है और जया बच्चन उसे धक्का देती नजर आ रही है।
ये वीडियो दिल्ली के कॉन्सिटिट्यूशन क्लब का बताया जा रहा है। जया बच्चन उसे शख्स को डांटती है और ध्क्का देकर खुद से दूर करती है। साथ ही गुस्से में कहती है कि – “क्या कर रहे हो तुम? क्या है?”
वीडियो वायरल होते ही एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने जया बच्चन के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी। कंगना रनौत जया बच्चन पर भड़कती हुई दिखाई दी। कंगना ने दिग्गज एक्ट्रेस को बिगड़ी हुई महिला करार दिया। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन को धक्का देते हुए जया बच्चन का वीडियो भी पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा कि – “बैहद बिगड़ेल और प्रीविलेज महिला है। लोग उनके नखरे और बेतुकेपन को केवल इसलिए बर्दाश्त करते है, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की बीबी है। ये समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वो भी मुर्गे जैसी दिखती है, कितनी बेइज्जती और शर्मनाक बात है।”
वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जया बच्चन की आलोचना कर कर रहे है। कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा कि- ये फेम और पब्लिसिटी के लायक नही है। दुसरे ने लिखा कि – “बर्दाश्त से बाहर, इन्हें पब्लिकली व्यवहार करने के लिए कुछ तमीज सीखने की जरूरत है, शर्मनाकर हरकत। तो किसी ने लिखा कि – उनका व्यवहार बहुत अस्वीकार्य और असभ्य है।”