Bollywood : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और बेस्ट कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों ने कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया है और अक्सर दोनों एक-दूसरे से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करते नजर आते हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने मशहूर गाने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये गाना जया बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं आया था।
बिग बी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ये खुलासा उनके लेटेस्ट टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में किया था। उनके जन्मदिन के खास एपिसोड में फिल्ममेकर फरहान अख्तर और गीतकार जावेद अख्तर विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान फरहान अख्तर ने बिग बी से पूछा कि उनकी कौन-सी आदत या बात जया बच्चन को पसंद नहीं है। इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए बताया कि जया बच्चन बहुत ईमानदार और सीधी बात करने वाली हैं। अगर उन्हें कोई चीज़ पसंद नहीं आती, तो वो बिना झिझक कह देती हैं।
अमिताभ ने बताया कि जब फिल्म ‘लावारिस’ के हिट गाने ‘मेरे अंगने में’ की पहली ट्रायल स्क्रीनिंग रखी गई थी, तो जया बच्चन ने उसे देखना शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उठकर थिएटर से बाहर चली गईं। बिग बी ने हंसते हुए कहा, “जैसे ही गाना बजा, देवीजी उठकर निकल गईं। उन्हें गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। बाद में उन्होंने मुझे खूब डांटा कि तुम इस तरह के गाने कैसे कर सकते हो।”
दिलचस्प बात यह है कि जहां जया को यह गाना पसंद नहीं आया, वहीं दर्शकों ने इसे दिल से अपनाया। ‘मेरे अंगने में’ 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘लावारिस’ का सुपरहिट गाना बना और आज भी इसे लोग खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ राखी, जीनत अमान और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। गाना अपने अनोखे बोल और अमिताभ के अंदाज की वजह से हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक यादगार गीत बन गया।