स्वतंत्र समय, गुना
गुना कलेक्टर के निर्देशन में एवं तहसीलदार नगर पालिका सीएमओ के मार्गदर्शन में इन दिनों शहर में अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है। उक्त कार्यवाही व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के परस्पर सामंजस्य से मुहिम को चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसी दुकानदार का आर्थिक नुकसान न हो, इस पर दुकानदारों द्वारा भी प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए कुछ ने तो स्वता ही अपने अतिक्रमण हटा लिए, मगर कुछ दुकानदारों ने चेतावनी देने के बाद भी अपने अतिक्रमण नहीं हटाए जिस पर प्रशासन की छ्वष्टक्च का पंजा चलाया गया। प्रशासन द्वारा दिया गया ढाई फिट का छज्जा दुकान में हुआ तब्दील, 5 से 7 फिट की सीलिंग अलग से अतिक्रमण विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विगत बुधवार को तहसीलदार बेरवा एवं नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव के मार्गदर्शन में टीम शहर के हॉट रोड पहुंची। जहां दुकानदारों द्वारा सडक़ों पर बेसुमार अतिक्रमण किया गया है। प्रशासन द्वारा दुकानदारों को 3 दिन की मोहलत दी गई थी, बावजूद इसके दुकानदारों द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर प्रशासन का पंजा चलाया गया। हाट रोड़ पर नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों में नियम अनुसार ढाई फीट का छज्जा दिया गया है, मगर दुकानदारों ने छज्जे को दुकान में शामिल कर 5 से 7 फीट का सीलिंग अलग से बाहर कतका दिया गया। जिसमें आम लोगों को पैदल चलने के लिए सरकारी नाला भी दुकानदारों की जप्त में आ गया।
तहसीलदार के सख्त तेवर के आगे दुकानदारों की एक न चली
जिला प्रशासन की टीम में शामिल कुछ लोग अपनी दुकानदारों को रियायत बर्त ते देखे गए, और मामूली तोडफ़ोड़ कर उन्हें छोड़ दिया गया, जिसे तहसीलदार बेरवा द्वारा तुड़वाया गया, वहीं कुछ प्रभावशाली दुकानदारों के अतिक्रमणों पर कार्यवाही बे असर होते देखी गई। वहीं कुछ लोग कार्यवाही का विरोध करते भी देखे गए, मगर प्रशासन की शक्ति के आगे उनकी एक न चाली। वही व्यापार एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि हम प्रशासन के साथ हैं और जो दुकानदार नियम का पालन नहीं करते में उनके साथ नहीं हूं। शहर हमारा है, और इसको साफ शौक से रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है।
इनका कहना है…
अतिक्रमण कारीयों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी, दुकानदारों को पूर्व सूचित कर समय सीमा दी गई थी, बावजूद इसके उनके द्वारा अपने-अपने अतिक्रमण नहीं हटाए गए, जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई।
-तेज सिंह यादव, प्रभारी सीएमओ, नगर पालिका परिषद गुना