Bihar: पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण की चर्चाओं के बीच बिहार से एक बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस निर्माण का समर्थन किया है। सोमवार को नालंदा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इसे पूरी तरह से संविधान के दायरे में बताया।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है। यहां सभी धर्मों और जातियों के लोगों को समान अधिकार प्राप्त हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि देश का संविधान हर नागरिक को न केवल गरिमापूर्ण जीवन जीने का हक देता है, बल्कि अपने धर्म का पालन करने और उसके प्रचार-प्रसार की भी पूरी आजादी देता है।
‘संवैधानिक तरीके से निर्माण पर आपत्ति क्यों?’
जेडीयू सांसद ने कहा कि बंगाल में बाबरी मस्जिद का निर्माण होना एक सकारात्मक पहल है, खासकर उन लोगों के लिए जो उस धर्म में आस्था रखते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में अपनी राय रखते हुए कहा कि यदि कोई समुदाय अपने धार्मिक स्थल का निर्माण संवैधानिक नियमों के तहत कर रहा है, तो इसमें किसी भी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
“जब भारत को आजादी मिली और संविधान लागू हुआ, तभी से हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का मूल अधिकार मिला हुआ है। यदि बंगाल में मुस्लिम समुदाय बाबरी मस्जिद का निर्माण कर रहा है तो यह उनका संवैधानिक अधिकार है।” — कौशलेंद्र कुमार, सांसद (JDU)