Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 17 साल बाद भव्य वापसी करने जा रहा है। इस बार शो में दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की खास एंट्री ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। एकता कपूर के इस आइकॉनिक शो का नया सीजन 3 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।
दिग्गज एक्टर जीतेंद्र, जो निर्माता एकता कपूर के पिता हैं, इस रीबूट में कैमियो रोल निभाएंगे। हालांकि, मेकर्स ने उनकी भूमिका की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जीतेंद्र की मौजूदगी शो को और आकर्षक बनाएगी। उनके शामिल होने से पुराने दर्शकों को 2000 के दशक की यादें ताजा होंगी। यह कदम शो को और खास बनाने की कोशिश है।
तुलसी-मिहिर की जोड़ी फिर से मचाएगी धमाल
स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के अपने प्रतिष्ठित किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया था। वहीं, अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रोल में वापसी करेंगे। दोनों को हाल ही में एकता कपूर के घर देखा गया, जहां उन्होंने शो के नए सीजन पर चर्चा की। स्मृति ने Z+ सुरक्षा के बीच शूटिंग शुरू कर दी है, जो उनके राजनीतिक करियर के कारण जरूरी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शिल्पा सकलानी और करिश्मा तन्ना जैसे पुराने सितारे भी नजर आएंगे। कुछ कलाकार कैमियो रोल में दिख सकते हैं। यह लिमिटेड सीरीज होगी, जो पुराने और नए दर्शकों को जोड़ेगी। शो का प्रोमो जल्द ही शूट किया जाएगा, और इसका पोस्टर पहले ही तैयार हो चुका है।
3 जुलाई को होगा प्रीमियर
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 3 जुलाई 2025 को स्टार प्लस पर शुरू होगा। यह तारीख खास है, क्योंकि 25 साल पहले 3 जुलाई 2000 को शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था। रात 10:30 बजे का समय स्लॉट भी वही रखा गया है। यह सीजन पुरानी कहानी को नए अंदाज में पेश करेगा।
शो की वापसी की खबर से फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर लोग तुलसी और मिहिर की जोड़ी को फिर से देखने के लिए बेताब हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह शो हमारी पुरानी यादें ताजा कर देगा।’ एकता कपूर ने कहा, ‘यह शो भारतीय टेलीविजन का गौरव है। हम इसे नए फॉर्मेट में पेश करने के लिए उत्साहित हैं।’