मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासत गरमाती नजर आ रही है। हाल ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक ऐसा बयान दिया कि वह ना केवल राजनीतिक हलचल पैदा कर रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बवाल खड़ा कर रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ये बयान भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेस में दिया।
पटवारी ने कहा कि- मध्यप्रदेश को तमगा मिला है कि महिलाए सबसे ज्यादा शराब अगर पूरे देश में कहीं पीती है तो वो एमपी में पीती है। यह समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने मध्यप्रदेश के हालात कर दिये है। देश में शराब का सबसे ज्यादा खपत कहीं है तो मध्यप्रदेश में है।
इस बयान के बाद ही प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि – मध्यप्रदेश सरकार बहनों के लिए लगातार काम कर रही है। 50 प्रतिशत आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई गई थी। साथ ही प्रधानमंत्री 33 प्रतिशत अलग से आरक्षण देकर महिलाओं को लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे है।
सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ना कभी कोई आरक्षण दिया और ना कभी बहनों को तवज्जो दी। ना कभी लाडली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना जैसी कोई योजना चलाई। उल्टा कांग्रेस का ये कहना कि बहने शराबी है ये सारी बहनों और आधी आबादी का अपमान है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेवाल ने कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मातृ शक्ति के खिलाफ अमर्यादित बयान दिए है, वे इसके लिए महिलाओं से माफी मांगे।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेवाल ने कहा कि – जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी की महिला मोर्चा बोर्ड ऑफिस पर जीतू पटवारी और राहूल गांधी का पुतला दहन करेगी।