बाल-बाल बची झाबुआ कलेक्टर, डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर

Jhabua News :आज सोमवार सुबह 10 बजे झाबुआ में एक डंपर से कलेक्टर की कार की जबरजस्त भीडंत हो गई। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की कार को जब डंपर ने टक्कर मारी, इस दौरान कलेक्टर गाड़ी में ही मौजूद थी।

सोमवार सुबह 10 बजे कलेक्टर अपने दफ्दर के लिए निकल रही थी, इस दौरान बंगले से बाहर निकलते ही उनकी डंपर से भिडंत हो गई और कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही कि कलेक्टर, उनका गार्ड और अन्य लोग सुरक्षित बच गए।

आधिकारिक सूचना के मुताबिक किसी को भी चोट नहीं आई है। बहरहाल, मौके पर पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।