Jhelum River: श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में पलटी नाव, स्कूली बच्चों समेत कई लापता, 4 लोगों की मौत

Jhelum River: जम्मू कश्मीर से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें यहाँ पर श्रीनगर इलाक़े के झेलम नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों का यह कहना है कि 4 शव बरामद किए गए हैं। हालाँकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लेकिन ख़बर के अनुसार बता दें नाव में 20 लोग सवार थे। तभी अचानक से बैलेंस बिगड़ने से नाव पलट गई और नाव में बैठे लोग पानी में जा गिरे। जिसके चलते अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें यह घटना श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाक़े की है। जहां नाव पलटने से चार लोगों के शव अभी तक मिल चुके है। बाक़ी लोगों को अभी तक ढूँढा जा रहा है।

बता दें अभी आधे लोगों की तलाश बाक़ी है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं स्थानीय लोग यह भी बता रहे है कि इस नाव में ज़्यादातर बच्चे सवार थे। वहीं घटना के बाद श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश पर बचाव दल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए मौक़े पर पहुँचे है। साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौक़े पर पहुँच गए हैं। हादसे को लेकर कई नेताओं ने दुख भी जताया है। साथ ही कुछ बच्चों की मौत की ख़बर भी सामने आ रही है।