jio true 5g सेवा अंबिकापुर और धमतरी में लॉन्च | बिना किसी अतिरिक्त दाम के जियो यूजर्स jio true 5g की 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं

मात्र 18 दिनों में छत्तीसगढ़ के 8 शहरों में jio true 5g सेवा शुरू, jio छत्तीसगढ़ में true 5g सेवा शुरू करने वाला एकमात्र ऑपरेटर, देश के 225 शहरों में अब तक सेवा लॉन्च,jio true 5g आज एक साथ 34 शहरों में jio true 5g शुरू

अंबिकापुर -रिलायंस जियो ने आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और धमतरी में jio true 5g सेवा लॉन्च की। इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख शहरों में jio true 5g सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। मात्र 18 दिनों में छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर और धमतरी में jio true 5g सेवा लॉन्च हो चुकी है। आज से अंबिकापुर और धमतरी के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।

जियो राज्य में सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं और दो तिहाई बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी है। jio true 5g के लॉन्च होने से ग्राहकों को विश्वस्तरीय, बेहतरीन टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा।

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि ”34 नए शहरों में jio true 5g लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। jio true 5gजुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉंन्च करने का रिकॉर्ड कायम किया है।

हमे खुशी है कि आज हम अंबिकापुर और धमतरी में भी jio true 5gसेवा शुरू कर रहे हैं। हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है और दिसंबर 2023 तक पूरा देश jio true 5g से जुड़ जाएगा।”

राज्य के 8 शहरों में jio true 5g लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में अनंत अवसर मिलेंगे।

जियो छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राज्य सरकार और छत्तीसगढ़ प्रशासनिक टीम को राज्य को डिजिटाइज करने के हमारे मिशन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता है।

जियो एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपना स्टैंडअलोन true 5g नेटवर्क तैनात किया है जिसकी 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता है। जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है।