बड़ा धमाका! जीतू पटवारी ने खोल दिया राज़, कहा- ‘कांग्रेस की हार के पीछे हैं बड़े नेता’, बयान से मच गया सियासी भूचाल

मध्य प्रदेश के हरदा जिले के करताना गांव में शनिवार, 21 जून को कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC) जीतू पटवारी ने हिस्सा लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने मंच से एक बड़ा बयान देते हुए पार्टी की चुनावी हार पर खुलकर चर्चा की और आगे के लिए एक नई दिशा दिखाई।

अपने भाषण में जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस को लगातार कई चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “पिछले 5 विधानसभा चुनाव, 5 लोकसभा चुनाव और पंचायत, नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी को हार मिली है। इसका कारण यह है कि पार्टी से नेता बड़े हो गए थे, और जब नेता पार्टी से बड़ा हो जाता है, तो संगठन कमजोर होने लगता है।” उनका यह बयान पार्टी के भीतर बढ़ते व्यक्तिवाद और गुटबाजी पर सीधा हमला माना जा रहा है।

अब कार्यकर्ताओं को मिलेगा निर्णय का अधिकार

जीतू पटवारी ने बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संगठन में सुधार के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस अध्यक्षों का चयन कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इससे कार्यकर्ताओं को न सिर्फ ज़िम्मेदारी मिलेगी, बल्कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर सकेंगे। “अब कार्यकर्ताओं को संगठन की कमान दी जा रही है, ताकि पार्टी फिर से मज़बूत हो और लोगों का विश्वास वापस जीता जा सके,” पटवारी ने कहा।

कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटवारी ने एक भावनात्मक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “एक ऐसा व्यक्ति जो पूरी जिंदगी राजस्थान पुलिस में रहा, प्रशासन को अनुशासित किया, दो बार सांसद रहा, आज वो हर कार्यकर्ता से मिल रहा है – यह दिखाता है कि पार्टी बदलाव के लिए कितनी गंभीर है। आपको भी उतनी ही गंभीरता से संगठन को मजबूत करना होगा।”