काउंटिंग से पहले Jitu Patwari ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी

स्वतंत्र समय, भोपाल

एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखी है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान खत्म होने के बाद अब चुनाव परिणाम का इंतजार है। जीतू ने पत्र के जरिए लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ने को लेकर चिंता जाहिर की है। एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मतगणना में किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर अपने कार्यकर्ताओं को इस बारे में तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

Jitu Patwari का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम पत्र

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम चिट्ठी में लिखा, साथियों लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना का कार्य 4 जून, 2024 (मंगलवार) को होना नियत है। लोकसभा चुनाव के मतदान के मतों का प्रतिशत चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है, लेकिन बाद में 10-11 दिनों के बाद मतदान का प्रतिशत 6 से लेकर 10 प्रतिशत तक बढ़ा हुआ घोषित किया गया है, जिसके कारण लगभग 1 करोड़ से भी अधिक मतों की संख्या बढ़ी हुई घोषित हुई है।