Jitu Patwari के भाई पर जिलाबदर की तैयारी

स्वतंत्र समय, भोपाल

लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) का पद तो संकट में पहले ही चल रहा था अब परिवार पर भी संकट गहरा रहा है। पटवारी के छोटे भाई कुलभूषण उर्फ नाना के खिलाऊ जिलाबदर की कार्रवाई हो सकती है। नाना को तड़ीपार करने के लिए पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में केस पहुंच गया है। नाना को नोटिस भी थमा दिया गया है, जिसके जवाब में वकीलों ने पुलिस कमिश्नर से थोड़ा समय ले लिया है।

Jitu Patwari के भाई नाना पर आधा दर्जन से अधिक केस

बताया जाता है कि पटवारी  ( Jitu Patwari ) के भाई कुलभूषण के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास के दो, सरकारी काम में बाधा, मारपीट, अशांति फैलाने, छेड़छाड़ के प्रकरण शामिल हैं। पुलिस ने नाना पर जिला बदर की कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने इन सभी मामलों और जिला बदर की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि एक मामला तो किसान आंदोलन के समय 2017 का है, पुलिस ने फर्जी ढंग से चार केस में मेरे भाई को आरोपी बना दिया। जबकि अन्य दो मामले भी हाल ही में विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक विवाद से जुड़े हैं। अन्य मामले में भी राजनीतिक प्रदर्शनों के हैं। मेरा भाई कोई आदतन अपराधी नहीं है, जो उस पर जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर से जवाब के लिए 25 दिन का समय मिल चुका है।