स्वतंत्र समय, भोपाल
शनिवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) के आवास पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं के पीछे दीवार पर लगी तस्वीर पर भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व से जवाब मांगा है। पटवारी के बंगले में लगी तस्वीर में महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के ऊपर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो लगी दिख रही है। इस फोटो को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कांग्रेस नेतृत्व से जवाब मांगा।
Jitu Patwari के लिए क्या बापू-अंबेडकर से ऊपर हैं राहुल गांधी: वीडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- मैंने तो यह बहुत पहले कहा था। जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) को जवाब देना चाहिए कि क्या राहुल गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं?। यही कांग्रेस का मूल चरित्र है। कांग्रेस के मन के भाव ही यही हैं, जो वहां चित्र में दिखाई देते हैं। शर्मा ने कहा- कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान एक बार नहीं, बार-बार किया है। कांग्रेस ने गांधी के नाम का दुरुपयोग किया, लेकिन गांधी के विचारों पर कभी नहीं चली। मैं गर्व के साथ कहता हूं। गांधी जी और बाबा साहब के विचारों से लेकर उनके सम्मान तक जमीन पर उतारने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। कांग्रेस के नेतृत्व से ये जवाब लेना चाहिए।