न्याय यात्रा लेकर जीतू पटवारी शिवपुरी पहुंचे, Mohan Yadav को बताया पर्ची के मुख्यमंत्री

स्वतंत्र समय, शिवपुरी

जीतू पटवारी ने एमपी के सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav ) पर हमला बोलते हुए उन्हें पर्ची का मुख्यमंत्री बताया। मोहन यादव जनादेश से सीएम नहीं बने हैं उन्हें विधायकों ने सीएम नहीं बनाया है। यह बात राहुल गांधी की न्याय यात्रा लेकर पहुंचे जीतू पटवारी ने शिवपुरी में कही । जहां उन्होंने गांधी सेवाश्रम पर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को सफल बनाने के लिए चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने जिले की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। जनादेश शिवराज सिंह चौहान को मिला था। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी एक पर्ची भेज कर मोहन यादव को सीएम बना दिया। इसलिए मोहन यादव पर्ची वाले सीएम है। सीएम यादव को अभी दो माह ही हुए पूत के पांव पालने में दिख रहे है। प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

पीएम मोदी के वादों को भूल चुके हैं Mohan Yadav:  जीतू

जिलाध्यक्ष ने बताया कि न्याय यात्रा के दौरान सैकड़ों-हजारों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के साथ राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पूर्व विधायक कुनाल चौधरी, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक हरि बल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष लाखन सिंह यादव, श्री प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान मौजूद रहे। न्याय यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह न्याय यात्रा न्याय के लिए निकाली जा रही है। पीएम मोदी ने दस साल पहले जो वादे किए थे। उन वादों को भूल चुकी है। आज एक परिवार ऐसा नहीं बचा जिसमें बेरोजगारी नहीं हो। एक किसान ऐसा नहीं है जिस पर कर्जा न हो। एक भी परिवार ऐसा नहीं है जो मंहगाई से बच सके हो । इसके अतिरिक्त आज 70 प्रतिशत घरों के बच्चे नशा कर रहे हैं। ऐसा देश पीएम नरेंद्र मोदी के राज में बन गया है। जनता को न्याय दिलाने के लिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है।

जीतू बोले- सीएम Mohan Yadav का केसीसी पर फोकस

जीतू पटवारी ने सीएम Mohan Yadav पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने अपना फोकस केसीसी (क्राइम, करप्शन औऱ कर्ज) पर पूरी तरीक़े से कर रखा है। सीएम ने लूट की छूट दे रखी है। पर्ची वाले सीएम के राज में क्राइम, करप्शन और कर्ज दुगना हो चुका है। एक माह में सीएम 1500 करोड़ का कर्ज औऱ बढ़ा दिया है।

प्रदेश में 15 लोकसभा सीट जीतने का दावा

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हमने एमपी की सभी लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की सूची बना ली है। 15 मार्च से पहले कांग्रेस के 80 फीसदी लोकसभा सीट के टिकट घोषित कर दिए जाएंगे। जीतू पटवारी ने प्रदेश में 15 सीट जीतने का दावा किया है। उन्होंने अमित शाह के द्वारा दिए गए कांग्रेस मुक्त बूथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें रावण की तरह “में” के आगे कुछ नहीं दिख रहा है। उनमें रावण की तरह अहंकार आ गया है। भाजपा को इस बार जनता जबाव देंगी।