Joe Root : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए रूट ने न केवल एक और शतक जड़ा, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक रन स्कोरर्स की सूची में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया। अब रूट से आगे सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 15,921 रन दर्ज हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इस मुकाबले में जो रूट ने जबरदस्त लय में बल्लेबाजी की और 150 रन के करीब नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट पर 499 रन बना लिए हैं। रूट के साथ जैमी स्मिथ 2 रन पर क्रीज़ पर मौजूद हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 66 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
Joe Root ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा
जो रूट ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 13,378 रन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13,500 से अधिक रन बना लिए हैं। इसके साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
Joe Root ने शतकों में संगाकारा की बराबरी
रूट का यह टेस्ट करियर का 38वां शतक है, जिससे उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है। अब वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं।
50+ स्कोर में भी बड़ा रिकॉर्ड
रूट ने टेस्ट करियर में 104वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में भी उन्होंने रिकी पोंटिंग (103 बार) को पीछे छोड़ दिया है और अब वे इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।
Joe Root बने ओल्ड ट्रैफर्ड पर 1,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी
जो रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भी खास मुकाम हासिल किया। वे इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे यह भी साफ होता है कि यह मैदान उनके लिए कितना शुभ रहा है।