‘जॉली LLB 3’ बनेगी ब्लॉकबस्टर, अक्षय कुमार की फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ का तोड़ेगी रिकॉर्ड!

Bollywood : अक्षय कुमार और अरशद वारसी की लीगल कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। रिलीज के 29 दिन बाद भी दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म ने अब तक ₹114.42 करोड़ की कमाई कर ली है और अब इसका अगला लक्ष्य है इंडिया में हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर ‘अवेंजर्स एंडगेम’ का रिकॉर्ड तोड़ना।

सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹74 करोड़, दूसरे हफ्ते में ₹29 करोड़, तीसरे हफ्ते में ₹7.3 करोड़ और चौथे हफ्ते में ₹3.9 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 29वें दिन यानी पांचवें शनिवार सुबह 10:15 बजे तक फिल्म ने ₹22 लाख जुटाए। कुल मिलाकर ‘जॉली एलएलबी 3’ की नेट कमाई भारत में अब ₹114.42 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

फिल्म ने हाल ही में आमिर खान की ‘गजनी’ (₹114 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब यह दो और बॉलीवुड फिल्मों — ‘रा-वन’ (₹116.2 करोड़) और ‘बाला’ (₹116.38 करोड़) — के करीब है। अगर कमाई इसी रफ्तार से जारी रही, तो यह अगले कुछ दिनों में इन दोनों फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी।

सबसे दिलचस्प मुकाबला अब ‘अवेंजर्स एंडगेम’ से है, जिसने भारत में ₹116.47 करोड़ कमाए थे और दुनियाभर में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,335 करोड़ से ज्यादा रहा था। ‘जॉली एलएलबी 3’ को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब सिर्फ लगभग ₹2 करोड़ और चाहिए।

हालांकि, 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘थामा’ से ‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई पर असर पड़ सकता है। ऐसे में अक्षय कुमार की यह फिल्म आने वाले चार दिनों में इतिहास रचती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, ‘जॉली एलएलबी 3’ अपने शानदार रन से 2025 की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्मों में शुमार हो चुकी है।