इशिका शर्मा Youtube चैनल CG LIVE NEWS CHHATTISGARH में पिछले 3 साल से एंकर थी, साथ ही Legum Baccalaureus (LLB) की फाइनल ईयर की छात्रा थी |
जांजगीर-चांपा– छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से इलाके में तहलका मच गया है. जानकारी के मुताबिक, युवती इशिका शर्मा (22 वर्ष) सिटी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती थी। इशिका स्थानीय Youtube चैनल CG LIVE NEWS CHHATTISGARH में पिछले 3 साल से एंकर थी, साथ ही Legum Baccalaureus (LLB) की फाइनल ईयर की छात्रा थी ।
रविवार को उसके पत्रकार पिता गोपाल शर्मा और मां किसी काम से कोरबा जिला (छत्तीसगढ़) के लिए गए हुए थे । घर में सिर्फ इशिका और उसका भाई आर्यन थे । भाई आर्यन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को भी घर पर बुलाया था । सभी ने रात में खाना खाया, लेकिन उसे लगता था कि खाने में कुछ मिला दिया गया था, क्योंकि वो गहरी नींद में चला गया था ।
भाई ने बताया कि जब उसकी नींद खुली, तो सोमवार की दोपहर हो चुकी थी। उसने रूम खोलने की कोशिश कि तो रूम का दरवाज़ा बहार से बंद था, और इधर पिता गोपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर को 12 बजे उन्होंने दोनों बच्चों को कॉल लगाया, तो दोनों ने भी फोन नहीं उठाया। बहुत बार कोशिश करने के बाद भी जब दोनों बच्चों ने फोन नहीं उठाया, तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने चौकीदार को कॉल किया और घर पर जाकर चेक करने की बात कही । फिर जब चौकीदार घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का मेन दरवाजा खुला हुआ है। वहीं आर्यन के बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद था ।
चौकीदार ने आर्यन के कमरे का दरवाजा खोलकर आर्यन को जगाया। इसके बाद दोनों ने इशिका को खोजा उसके बाद वे इशिका के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी । रात को जो आर्यन का दोस्त घर आया था उसका कोई अता-पता नहीं था। साथ ही इशिका की स्कूटी और भाई-बहन दोनों का मोबाइल भी गायब था । चौकीदार के फोन से आर्यन ने तुरंत घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी । फिर पिता ने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी और वे तुरंत अपनी पत्नी के साथ कोरबा से जांजगीर-चांपा आने के लिए निकल गए ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बिलासपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे । भाई आर्यन और माता-पिता का बयान दर्ज किया गया है । आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही था । माता-पिता के आने के बाद शाम में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया । मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ था | इशिका की लाश संदिग्ध हालत में घर के बेडरूम में मिली | मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। वारदात पर पुलिस टीम के साथ एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे थे |
मामले में एक युवक जो की आर्यन का दोस्त था उसकी भूमिका सामने आ रही है, जो की घटना के दिन से ही फरार है। पुलिस को उसी युवक पर शक है, उसकी तलाश की जा रही है। अब तक की जांच में ये पता नहीं चल पाया था कि आखिर मामला आत्महत्या का था या फिर हत्या का, कमरे की तलाशी के दौरान भी फिलहाल पुलिस को कुछ नहीं मिला था | लिहाजा, एक – एक तथ्य की पड़ताल कर मामले को जांच में लिया गया था | पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई थी, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही थी ।