केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने महाकाल अन्नक्षेत्र में भक्तों संग ग्रहण किया प्रसाद, दिया स्वच्छता का संदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर में चल रहे स्वच्छता अभियान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद, जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव सीधे महाकाल लोक स्थित अन्नक्षेत्र पहुंचे। यहाँ उन्होंने सामान्य श्रद्धालुओं के बीच बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस सादगीपूर्ण व्यवहार ने वहां मौजूद भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

स्वच्छता को लेकर दिया कड़ा संदेश

महाकाल मंदिर परिसर में केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम यादव ने हाथों में झाड़ू थामकर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सफाई कर आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अनुरूप थी, जिसे धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से लागू किया जा रहा है।

अन्नक्षेत्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भोजन प्रसादी ग्रहण करने के दौरान नेताओं ने महाकाल अन्नक्षेत्र की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। यहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु निःशुल्क भोजन प्राप्त करते हैं। सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को भोजन वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और स्वच्छता के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।

महाकाल लोक का भ्रमण

इससे पहले, दोनों नेताओं ने भव्य ‘महाकाल लोक’ का भी भ्रमण किया। उन्होंने वहां स्थापित शिव कथाओं पर आधारित प्रतिमाओं और नक्काशी का अवलोकन किया। सीएम यादव ने केंद्रीय मंत्री को महाकाल लोक के निर्माण और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद आम श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए नेताओं ने कतार में लगकर नियमों का पालन करने का प्रयास किया।