Judges union चुनाव : 25 अगस्त को मध्यप्रदेश के जज डालेंगे ऑनलाइन वोट

स्वतंत्र समय, इंदौर

आगामी 25 अगस्त को प्रदेश के जिला एवं परिवार न्यायालयों के जज ऑनलाइन वोट डालकर मप्र न्यायाधीश संघ ( Judges union ) का नया अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य चुनेंगे। इसका चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इंदौर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीपी शर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं।

Judges union चुनाव के लिए 21 अगस्त को नामांकन

मप्र न्यायाधीश संघ ( Judges union ) के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से 23 अगस्त शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन भरे जाएंगे। 24 अगस्त दोपहर 1 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे एवं इसी दिन दोपहर 3 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। 25 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रदेश के न्यायिक अधिकारी अपने-अपने जिलों से ऑनलाइन मोड पर वोटिंग कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के महज 15 मिनट बाद ही दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके पहले संघ के वर्तमान अध्यक्ष सुबह 10 बजे से 15 मिनट अपना उद्बोधन देते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद सवा 10 बजे से अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों को पांच-पांच मिनट अपना उद्बोधन देने के लिए दिए जाएंगे। तत्पश्चात 10 बजकर 55 मिनट से 11 बजे तक ऑनलाइन वोटिंग करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी।

दूसरी बार ऑनलाइन वोटिंग

उल्लेखनीय है कि मप्र के न्यायाधीश संघ के दूसरी बार ऑनलाइन चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए एमपी हाईकोर्ट की आईटी विंग की सहायता से संघ द्वारा एक डेडिकेटेड पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर वोटर, यानी न्यायिक अधिकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग कर अपने-अपने जिलों में पदस्थापना के स्थान से ही गुप्त मतदान कर सकेंगे। संघ के पिछले चुनाव 2022 में हुए थे, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोधकुमार जैन अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।