स्वतंत्र समय, ग्वालियर
एक जूनियर डॉक्टर के साथ उसके ही साथी डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में ले जाकर दुष्कर्म ( Rape ) किया है। घटना रविवार दोपहर की है। जूनियर डॉक्टर दतिया से एमबीबीएस की फाइनल ईयर की परीक्षा में बैक आने पर परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आई थी। घटना के बाद पीडि़त जूनियर डॉक्टर ने मामले की शिकायत कंपू थाना में की थी। जिस पर रविवार रात को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ईवाने मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल में किया Rape
ग्वालियर के कंपू थाना में रविवार शाम एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर पहुंची है। जूनियर डॉक्टर ने बताया कि वह दतिया से एमबीबीएस के फाइनल ईयर में बैक आने के बाद परीक्षा देने के लिए रविवार को ग्वालियर आई थी। परीक्षा के बाद उसे ग्वालियर से ही एमबीबीएस करने वाला डॉ. संजय कुमार ईवाने मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल में अपने रूम में ले गया था।ऐसा पता लगा है कि दुष्कर्म की शिकार जूनियर डॉक्टर और आरोपी डॉक्टर संजय कुमार ने एक साथ ही एमबीबीएस की है। ग्वालियर से ही दोनों ने एक साथ एमबीबीएस पास की थी। पीडि़ता का फाइनल ईयर में बैक आई थी, जिसकी परीक्षा देने वह दतिया से ग्वालियर आई थी। कंपू थाना पुलिस का कहना है कि एक जूनियर डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।