कभी एक दुसरे के विरोधी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयभान सिंह पवैया आज ग्वालियर में 20 मिनिट तक की चर्चा
scindia-pavaiya meeting gwalior – केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने आज बंद कमरे में करीब 20 मिनिट तक चर्चा की , आज जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुँचे वे सीधे पूर्व मंत्री जैभन सिंह पवैया के निवास पर पहुँचे, दोनों दिग्गज नेताओ की इस मुलाकात से सियासी परा भी चढ़ गया |
हालाँकि दोनों नेताओ ने इसे एक शिस्टाचार भेंट बताया है,लेकिन सिंधिया पहुँचे थे जयभान सिंह पवैया की चाची के निधन पर शोक व्यक्त करने, पवैया चाची के निधन के बाद से ही अपने पैतृक गाँव चीनोर में ही थे और कुछ दिन पहले ही ग्वालियर आये है जिसकी जानकारी सिंधिया को लगी और सिंधिया उनके निवास पर शोक व्यक्त करने पहुँचे
सियासी गलियारों में हलचल
इन दोनों विरोधी नेताओ के मुलाकात से सियासी परा भी चढ़ गया है , हालाँकि सिंधिया पहुँचे थे शोक व्यक्त करने लेकिन 20 मिनट तक बिना किसी नेता य व्यक्ति के दोनों नेताओ में एकांत में घन चर्चा की जिसके अलग अलग कयास लगाये जा रहे है, सूत्रों की माने तो सिंधिया लगातार संघ और संघ से सम्बंधित लोगो से अपने रिश्ते मधुर बनाने में लगे हुए है और पवैया जो संघ में महत्पूर्ण भूमिका में रहे है सिंधिया पहले भी पवैया से मिलने पहुँचे थे मीडिया से बात करते हुए दोनों ही नेताओं ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया, एक साल के अंदर सिंधिया – पवैया की मुलाकात ने नेताओं में खलबली पैदा कर दी है। आपको बता दें कि 10 महीने पहले भी सिंधिया ने पवैया के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।