स्वतंत्र समय, ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ सकते हैं। लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकलों के बीच एकाएक गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया चार बार सांसद रहे हैं। वर्ष 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी रहते हुए उन्हें भाजपा के प्रत्याशी केपी यादव से सवा लाख वोटों से हार मिली थी। इस हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आ गए थे। गुना-शिवपुरी से वर्तमान में केपी यादव सांसद हैं। अटकलें लग रही हैं कि सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इन अटकलों के पीछे कारण यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में अपनी लगातार सक्रियता बढ़ा दी है। सिंधिया की यह सक्रियता बताती है कि वह पुराने संसदीय क्षेत्र में फिर सक्रिय हो गए हैं। आने वाले कुछ महीनो में जब लोकसभा चुनाव होंगे तो उनके यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। 2020 में मध्य प्रदेश में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ दिया था। भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा चुनावों में उतारा और केंद्र की मोदी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संसदीय क्षेत्र से बड़ी हार मिली थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे की अटकलें हैं लेकिन सिंधिया ने अभी इस बारे में खुलकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं कही है।