स्वतंत्र समय, ग्वालियर
तीन दिवसीय प्रवास पर रविवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने हिंडनबर्ग के रिपोर्ट पर कांग्रेस को जमकर लताड़ा है। साथ ही कहा है कि कांग्रेस का काम देश में केवल अराजकता, नकारात्मकता फैलाने के साथ विवादित मामलों में उलझाने का रह गया है। पीएम मोदी और भाजपा के कार्यकर्ता एक मशाल लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस केवल देश को भटकाने की कोशिश व अंधेरे में रखने की अपनी पुरानी पद्धति पर चल रही है।
Jyotiraditya Scindia ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोले
ग्वालियर अंचल के प्रवास पर रविवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर भाजपा व सिंधिया समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सिंधिया जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कुछ की समस्याएं भी सुनीं। इसके बाद वह शिवपुरी के लिए सडक़ मार्ग से रवाना हो गए। शिवपुरी के लिए रवाना होने से पूर्व उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने भारत सरकार को ग्वालियर के विकास के लिए दी जा रही सौगात के लिए धन्यवाद दिया। यहां उन्होंने एक बार फिर ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री का धन्यवाद दिया है।
उपराष्ट्रपति के साथ किए व्यवहार पर कहा-विपक्ष माफी मांगे
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हुए व्यवहार पर आपत्ति जताई है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने साफ शब्दों में कहा कि यह सदन का नहीं, यह सभापति का नहीं, यह उपराष्ट्रपति का नहीं बल्कि संविधान और देश के तिरंगे का अपमान है। मैं, इसकी घोर निंदा करता हूं। इस व्यवहार पर विपक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही सिंधिया ने हर घर तिरंगा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। हर भारतीय के गर्व के साथ इसे फहराना चाहिए। ग्वालियर एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सडक़ मार्ग से सीधे शिवपुरी के लिए निकल गए।
तीन दिवसीय प्रवास पर हैं सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार से अपने लोकसभा क्षेत्र गुना के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन जिलों में जनसम्पर्क कार्यालय खुलने व ग्वालियर में उनके प्रयास द्वारा सेंटर आफ एंट्रेप्रेनियोरशिप जल्द खुलने की जानकारी दी। 6-लेन ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे के लिए पुन: पीएम मोदी व नितिन गडक़री जी को धन्यवाद दिया ।