स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) की कट्टर समर्थक इमरती देवी ने एक बार फिर बार हार के लिए दुश्मनों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर जुबानी हमला किया है। इमरती देवी से जब पूछा गया कि वह भिंड लोकसभा से दावा कर रही है तो उनका कहना था कि यदि पार्टी मौका देगी और वरिष्ठ नेतृत्व कहेगा तो मैं जरुर चुनाव लडऩा चाहूंगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तो हमेशा जीतने की स्थिति में होती हूं, लेकिन कुछ दुश्मन पीछे पड़े हैं जो हरवा देते हैं। पर दुश्मनों को भगवान खुद निपटा देता है। देख लो निपटा दिया ना। इमरती देवी का इशारा भाजपा के ही एक बड़े नेता की ओर था जो विधानसभा चुनाव हार गए हैं।
दुश्मनों को भगवान ने सिखा दिया सबकः इमरती देवी
इस दौरान इमरती देवी ने बात करते हुए एक बार फिर अपनी हार के लिए कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जुबानी हमला किया है। इमरती देवी ने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो हमेशा जीतने की स्थिति में रहती हूं, लेकिन मेरे पीछे दुश्मन पड़े रहते हैं। पर भगवान खुद दुश्मनों को निपटा देता है। इसके बाद हंसते हुए कहती गई कि देख लो निपटा दिया ना।
चुनाव लडऩे पर बोलीं-मौका मिलेगा तो जरूर लडूंगी
जब इमरती देवी से पूछा गया कि वह भिंड लोकसभा से प्रयास कर रही है तो उनका कहना था कि यह सही नहीं है, लेकिन यदि पार्टी चाहेगी और वरिष्ठ नेतृत्व कहेगा तो वह जरुर चुनाव लडेंगी, क्योंकि वह साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से भिंड लोकसभा से प्रत्याशी रहकर चुनाव लड़ चुकी हैं।