कांग्रेस का चेहरा कभी नहीं थे ज्योतिरादित्य: पटवारी

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर हुए हैं। जीतू पटवारी ने एक बार फिर से ऐसी बात बोल दी, जिसके बाद सिंधिया का नाराज होना स्वभाविक है, क्योंकि वो मामला सिंधिया की दुखती रग जैसा है। जीतू पटवारी ने एक बार फिर कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का चेहरा नहीं थे। सामूहिक नेतृत्व ही कांग्रेस का चेहरा था।
जीतू पटवारी चंबल अंचल के दौरे पर हैं और भिंड जिले में वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था। उस समय सिंधिया कोई कांग्रेस का चेहरा नहीं थे। ये बात बिना वजह ही उड़ाई गई है। पटवारी ने कहा कि जैसे मैं पीसीसी अध्यक्ष हूं, लेकिन नेतृत्व सामूहिक है। उसी तरह से 2018 के विधानसभा चुनाव में भी था। सिंधिया के भरोसे या उनके चेहरे पर कांग्रेस ने तब चुनाव नहीं लड़ा था।

कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व से हम जीते थे

जीतू पटवारी के इस बयान के बाद एक बार फिर से सिंधिया की कांग्रेस में स्थिति को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो सकती है। दरअसल इन्हीं सब बातों से सिंधिया ने कांग्रेस छोडक़र बीजेपी ज्वॉइन की थी और मप्र में बीजेपी की सरकार बनवा दी थी, लेकिन आज भी कांग्रेस इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन और सरकार बनने की वजह सिंधिया थे।