बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और पद्म श्री से सम्मानित कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट में एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। ग्वालियर में आयोजित उनके एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को शो बीच में ही रोकना पड़ा। गनीमत रही कि इस अफरा-तफरी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह घटना क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में हुई। यहां भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए कैलाश खेर को आमंत्रित किया गया था।
बैरिकेड तोड़कर स्टेज तक पहुंचे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था और कैलाश खेर अपने गीतों से समां बांध रहे थे। इसी दौरान दर्शकों की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। लोग सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे।
देखते ही देखते भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और कई लोग कूदकर स्टेज के बेहद करीब पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन संख्या ज्यादा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सुरक्षा कारणों से बंद हुआ शो
स्टेज के पास अचानक बढ़ी भीड़ और अफरा-तफरी को देखते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम को तुरंत रोकने का फैसला किया। कैलाश खेर को सुरक्षित वहां से निकाला गया। हालांकि, प्रशासन के लिए राहत की बात यह रही कि इस भगदड़ जैसी स्थिति में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि सेलिब्रिटी इवेंट्स में भीड़ का बेकाबू होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। पूर्व में भी कई बड़े कलाकारों के शो में इस तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं, जहां उत्साह में भीड़ नियमों को ताक पर रख देती है।