कैलाश बोले, अब अपने ही घर में यात्रा निकालें राहुल गांधी

स्वतंत्र समय, भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस पहले भी श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाती रही है। कांग्रेस ने कोर्ट में एफिडेविट दिया है कि भगवान राम कभी हुए ही नहीं और रामचरित मानस एक उपन्यास है।
इस तरह की मानसिकता जिस पार्टी और उनके नेताओं की हो, तो ऐसे लोग रामजी के प्रति क्या आस्था रखेंगे? विजयवर्गीय मंदसौर में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। विजयवर्गीय ने पत्रकारों से राहुल की न्याय यात्रा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल को सबसे पहले अपने ही घर में यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि उन्हें घर में भी न्याय नहीं मिला है। हर जगह राम जन्म महोत्सव चल रहा है। सभी वर्ग और धर्म के लोग इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं, राम आएंगे सभी यही भजन गा रहे हैं। कुल मिलाकर 550 साल बाद भगवान राम अपने महल में पधार रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को इसका जवाब जनता उन्हें आने वाले दिनों में देगी।

मंदिर का कार्यक्रम बीजेपी-आरएसएस का नहीं

जब मीडिया ने पूछा कांग्रेस का आरोप है कि राम मंदिर बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम है तो विजयवर्गीय ने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं है ये जनता का कार्यक्रम है। जनता ने इस फैसले का स्वागत किया है। जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।