मंत्री Kailash Vijayvargiya का दावा- सारे पौधे जिंदा हैं, जो अपने आप एक वल्र्ड रिकार्ड है

स्वतंत्र समय, इंदौर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) रेवती रेंज में पौधों का हाल देखने पहुंचे। उन्होंने रेवती रेंज में लहराते पौधों को देखकर अभिभूत हुए विजयवर्गीय ने अपना एक वीडियो जारी भी किया। इस वीडियो में रेवती रेंज पर लगाए गए लहराते पौधों को दिखाया। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इंदौर में लगाए गए पौधे अब पेड़ बन रहे हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि परिवार जनों ने रेवती रेंज में 12 लाख 40 हजार पौधे रोपकर विश्व कीर्तिमान बनाया था। अब इंदौर इन सभी पौधों को जीवित रखते हुए पेड़ बनाने का एक और कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह प्रकल्प क्लीन इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने की हमारी पहल के साथ प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का भी प्रतीक है ।

Kailash Vijayvargiya बोले- 100 फीसदी पौधे जिंदा रखने का रिकॉर्ड

स्वच्छ शहर इंदौर में लगातार पौधारोपण का अभियान चला रहे पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) अब लगाए गए पौधों को 100 फीसदी जीवित रखने का भी रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। दरअसल बीते साल उनके नेतृत्व में शहर के रेवती रेंज की पहाड़ी पर 12 लाख 40 हजार पौधे शहरवासियों ने लगाए थे। जो अब तक पहाड़ी पर लहरा रहे हैं। इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि, इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने के बाद उनका पूरी संख्या में बचे रहना अपने आप में एक वल्र्ड रिकॉर्ड है। जिसे जल्द ही समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। दरअसल, इंदौर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने की दिशा में कैलाश विजयवर्गीय ने वृक्षारोपण अभियान चला रखा है। इस क्रम में वे शहर में पितृ पर्वत विकसित कर चुके हैं। जहां शहर वासियों के पितरों की याद में लाखों पौधे लगाए गए हैं।

पौधों को रखा विशेष ध्यान

सी क्रम में पिछले साल उन्होंने रेवती रेंज पर शहर वासियों से एक साथ 12 लाख 40,000 पेड़ लगाने का आह्वान किया था. हालांकि इन पेड़ को लगाने के बाद उन्हें सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन इंदौर नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा लगातार हर पौधे की मॉनिटरिंग के साथ खराब पौधे के स्थान पर नए पौधे लगाकर इन पौधों की संख्या को निर्धारित रखा गया है. वहीं, पौधों को लेकर विशेष ध्यान भी दिया गया है जिसमें हर पौधों को पानी देने के अलावा उनकी निगरानी भी है. यही वजह है कि इस सीजन में वहां लगाए गए तमाम पौधे हरे भरे हैं।

जारी वीडियो में क्या बोले कैलाश…

अभी हम हैं रेवती रेंज पर। कश्मीर की वादियों का आनंद ले रहे हैं और इंदौर की जनता ने जो 12 लाख 40 हजार पेड़ लगाए हैं । 12 लाख 40000 पर खड़े हुए हैं, जिंदा है , और अपने आप तैयार हो रहे हैं । आप देखिए गेंदे के फूल यहां से लेकर वहां तक पीले और ठंडी के कारण कुछ पेड़ों की पत्तियां जरूर झड़ गई है और हंड्रेड परसेंट 12 लाख 40000 पेड़ जिंदा है ये नगर निगम की टीम और हमारे राजेन्द्र जी राठौर के नेतृत्व में पूरी काम करते रहती है और हम यहां पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं ऐसे चारों तरफ टैंकर वगैरा है और पानी की भरपूर व्यवस्था यहां पर कर रहे हैं पीछे उधर देखेंगे आपको हमारे पाइप का बंडल पड़ा हुआ है यह पाइप हम जल्दी ही सब दूर बिछाएंगे । गर्मी के पहले एक-एक पेड़ तक पानी पहुंच जाए , सुख नहीं पेड़ , क्योंकि आपके द्वारा लगाए गए हैं इंदौर की जनता के द्वारा लगाए गए पेड़ कोई सुख नहीं है कि हमने इंदौर की जनता ने 12 लाख 40 हजार पेड़ लगाए थे और सभी पेड़ जिंदा है। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा और मैं समझता हूं फिर एक बार इंदौर की आन बान शान बढ़ेगी मैं इस अवसर पर आपको शुभकामनाएं देता हूं।