Kailash Vijayvargiya पहुंचे गांधी भवन, पौधरोपण का दिया न्यौता

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर को प्रदूषण से बचाने और हरा भरा करने के लिए इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के नेतृत्व में 51 लाख पौधे लगाने का महाअभियान चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इंदौर का नाम दर्ज कराने के लिए विजयवर्गीय हर संस्थान, हर वर्ग, हर समाज स्टूडेंट, व्यापारियों समेत सभी से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील कर रहे है।

Kailash Vijayvargiya पहली बार कांग्रेस कार्यालय गए

इसी श्रृंखला के अन्तर्गत शुक्रवार की शाम को हमेशा कांग्रेस पर तंज कसने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस नेताओं को सांवेर रोड स्थित रेवती रेंज में में पौधारोपण समारोह में आने का न्यौता दिया। उनके आगमन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने विजयवर्गीय और उनके साथ आए महापौर और नगर अध्यक्ष का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अपने राजनीति केरियर में विजयवर्गीय पहली बार कांग्रेस कार्यालय गए। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं की चुटकी लेते हुए बोले – गांधी भवन का विस्तार करों, बड़ा और अच्छा बनाओं। मौका मिलते ही एक कांग्रेस नेता ने विजयवर्गीय से सरकारी रेट पर जमीन दिलाने की मांग रख दी।

कांग्रेसी नेताओं को दिया न्यौता

इस महाअभियान में अन्य संस्थाओं को निमंत्रण देने के साथ विजयवर्गीय ने गांधी भवन पहुंच कर कांग्रेसी नेताओं को 14 तारीख को रेवती रेंज में होने वाले पौधारोपण महाअभियान में शामिल होने के न्यौता दिया। विजयवर्गीय ने कांग्रेसियों से कहा की सभी रेवती रेंज में आए और पौधेरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहर को हरा भरा करने में अपना सहयोग दे। विजयवर्गीय ने यह भी बताया की इस समारोह में हमारे वरिष्ठ नेता अमित शाह भी आ रहे हैं।

गांधी भवन का विस्तार और बड़ा करों

विजयवर्गीय व्दारा कांग्रेसियों को न्यौता देने के बाद कुछ देर हंसी ठिठूली भी हुई। पहली बार गांधी भवन आए विजयवर्गीय ने चारों तरफ नजर घूमाने के बाद बोले गांधी भवन का विस्तार कर इसे बड़ा और सुंदर बनाओं। इस पर कांग्रेस नेता राजेश चौकसे ने मौके का फायदा उठाते हुए कहा आप हमे सरकारी जमीन दिलवा दीजिए। विजयवर्गीय बोले जमीनें है कहां। तब चौकसे ने कहा हमें फ्री में जमीन नहीं चाहिए । सरकारी रेट पर जमीन दिला दो। इस कुछ देर ऐसे ही हंसी मजाक चलती रही। 15 मिनट रुकने के बाद वे वहां से रवाना हो गए।

अभियान की सफलता के लिए हर कार्य हो रहा है सिस्टम से

देश का सबसे बड़ा वृक्षारोपण अभियान की चर्चा पूरे देश में बनी हुई है। इस महाभियान में कई हस्तियां शिरकरत कर चुकी है। अब दो दिन बाद यानी 14 तारीख को भाजपा के दूसरे नम्बर के सबसे बड़े नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह इस महाअभियान का साक्षी बनने के लिए इंदौर आ रहे है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस महाभियान के मुख्य कर्ताधर्ता कैलाश विजवयर्गीय बहुत ही सिस्टम के साथ अभियान को सफलता की और ले जा रहे है।

पहली बार गांधी भवन आए विजयवर्गीय

शाम को करीब पांच बजे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , महापौर पुष्यमित्र भार्गव , नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे समेत कुछ भाजपा नेता गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, समेत राजेश चौकसे , देवेन्द्र सिंह यादव व अन्य नेताओं ने विजयवर्गीय अगवानी की। गांधीभवन में कांग्रेसी नेताओं ने विजयवर्गीय, महापौर और नगर अध्यक्ष का दुपट्टा और गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।