स्वतंत्र समय, भोपाल
अवैध कालोनियों ( Illegal colony ) को वैध करने के नाम पर सरकार की ओर से सालों से किए जा रहे दावों को लोक निर्माण विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरूवार को एक झटके में झूठा साबित कर दिया। मंत्री विजयवर्गीय ने सदन में जवाब देते हुए कहाकि हम किसी भी अवैध कालोनी को वैध नहीं करेंगे, न ही इसके लिए कोई निर्देश जारी किए गए हैं। बल्कि सरकार अगले सत्र में अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त कानून लेकर आएगी। प्रदेश में अवैध कालोनियां बनाने वाला बड़ा माफिया काम कर रहा है।
Illegal colony को लेकर एक बड़ा नैक्सेस एक्टिव है
विधानसभा में गुरूवार को भाजपा के ही हरदीप डंग ने अवैध कालोनियों ( Illegal colony ) को वैध करने के संबंध में सवाल किया था। प्रश्नकाल में डंग का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहाकि एक बड़ा नैक्सेस एक्टिव है। मंत्री ने कहाकि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सरकार सख्त कानून बना रही है। यह कानून अगले सत्र में आ जाएगा। उन्होंने कहाकि अवैध कालोनियों को वैध करने के कोई निर्देश भी नहीं दिए गए है। ह मुद्दा उठाने वाले विधायक डंग ने कहा जहां कभी खेत हुआ करते थे वहां कॉलोनी काटी जा रही हैं। उन्होंने 15-20 साल पहले बनी कॉलोनियों को वैध करने की मांग की।जवाब में विजयवर्गीय ने कहा अवैध कॉलोनी में जन सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इनमें सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। राजस्व और निकायों के जमीन संबंधी आधिपत्य के मामलों का होगा निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टरों को निर्देशित किया जाएगा।सरकार के जवाब को लेकर सदन में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। विपक्ष के सदस्यों ने पुरानी कार्रवाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।